बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 30 जून को बड़े पैमाने पर किये गए ट्रांसफर को रद्द होने के मामले पर सफाई दी है। सीएम ने कहा कि ज्यादा संख्या में अनावश्यक ट्रांसर किया गया था इस वजह से इसे रद्द कर दिया गया है।
बता दें कि पिछले दिनों राजद कोटे के मंत्री आलोक मेहता के विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 30 जून को कई कर्मचारियों के तबादले किये गए थे। इसे लेकर चार अलग-अलग अधिसूचना जारी की गयी थी जिसे सीएम नीतीश कुमार ने अब रद्द कर दिया है।
राजद नेता आलोक मेहता का फैसला पलटने के सवाल पर नीतीश कुमार ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें गड़बड़ी की सूचना मिली थी। जिस वजह से फिलहाल रोक लगा दी है। विभाग को एक महीने का समय दिया गया है, इसके बाद फिर से तबादला किया जायेगा।