मुजफ्फरपुर : विशेष टीम ने पांच लाख रुपये के साथ सदर थाना क्षेत्र के सवरेदय नगर स्थित किराए के मकान से अंतरजिला गिरोह के शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उसके पास से 15 पुड़िया स्मैक बरामद हुई। इसके अलावा दर्जनों बैंक पासबुक, चेकबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, चोरी की एक बुलेट समेत अन्य अवैध सामान जब्त किए गए। धंधेबाज की पहचान पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना के फाजिलपुर के राजेश कुमार यादव के रूप में हुई है।

एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि उससेपूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कई जगहों पर कार्रवाई चल रही है। सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिन्हा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है। उसके कमरे से एक डायरी मिली है, जिसमें सवा दो करोड़ रुपये की शराब खरीद-बिक्री का हिसाब है। पूछताछ में उसने हरियाणा, मुजफ्फरपुर और उत्तर बिहार के कई जिलों में सक्रिय 49 शराब माफिया के नाम बताए हैं। कुछ के बैंक खातों की जानकारी और मोबाइल नंबर भी दिया है। इसमें काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक कुख्यात के शागिर्द का नाम भी आया है। इधर, गिरफ्तारी की जानकारी पर मद्य निषेध के डीएसपी ने भी सदर थाने पर पहुंचकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली कि वह सवरेदय नगर में बीमा कंपनी के एक अधिकारी के मकान में किराए पर रहता है। मकान मालिक द्वारा पूछने पर उसने खुद को व्यवसायी बताया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिवहर जिला के तरियानी थाना के दारोगा चंद्रशेखर सिंह आजाद लूट के एक मामले में उसे खोज रहे थे। राजेश का लोकेशन सवरेदय नगर में मिला। इसके बाद वे सदर थाना पहुंचे और स्थानीय पुलिस को इससे अवगत कराया। वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना देते हुए टीम बनाकर छापेमारी की गई। जिसके बाद उसे किराए के कमरे से गिरफ्तार कर लिया गया।

  • मुजफ्फरपुर सदर पुलिस ने सवरेदय नगर स्थित किराए के मकान से दबोचा
  • दर्जनों बैंक पासबुक, चेकबुक, ड्राइ¨वग लाइसेंस और पैन कार्ड बरामद
  • सवा दो करोड़ रुपये की शराब खरीद बिक्री का हिसाब डायरी में मिला

 

डीटीओ दफ्तर से जारी ड्राइ¨वग लाइसेंस मिला

तलाशी के दौरान राजेश के पास से डीटीओ मुजफ्फरपुर से जारी ड्राइ¨वग लाइसेंस भी मिला है। साथ ही पत्नी के नाम के दो पैन कार्ड बरामद हुए हैं। दोनों पर नाम व पता एक ही है। लेकिन, उम्र में फेरबदल की गई है।

दस्तखत किए हुए ब्लैंक चेक मिले

राजेश के पास से दस्तखत किए हुए कई ब्लैंक चेक मिले हैं। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पूर्वी चंपारण की पीपरा कोठी शाखा के दस्तखत किए हुए दो चेक मिले हैं। एक पर 4.21 लाख और दूसरे चेक पर भी 4.21 लाख रुपये की रकम भरी हुई है। दोनों चेक पर अनिल कुमार के दस्तखत हैं।

Source : Dainik Jagran

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD