शहरवासियों से नये साल में पानी पर यूजर टैक्स लगाने के मुद्दे पर नगर निगम के पक्ष और विपक्ष के वार्ड पार्षद के एक स्वर हैं। पार्षदों का कहना है कि पहले शहर के प्रत्येक घर में स्वच्छ जलापूर्ति हो तभी पानी पर टैक्स की बात की जाए। बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त के द्वारा लाए गए इस प्रस्ताव का विरोध होना तय माना जा रहा है।
#AD
#AD
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने 24 दिसंबर को आयोजित होने वाली बोर्ड की बैठक में प्रत्येक होल्डिंग पर पानी का यूजर चार्ज लगाने का प्रस्ताव लाया है। देश के अन्य शहरों की तरह इसे प्रापर्टी टैक्स के साथ ही वसूलने का प्रस्ताव नगर आयुक्त ने रखा है। प्रस्ताव में विभागीय संकल्प व निर्देश का हवाला भी दिया है। बताया है कि नगर विकास एवं आवास विभाग से इस बाबत संकल्प जारी किया गया है। इसके तहत वाटर यूजर चार्ज प्रत्येक होल्डिंग से वसूला जाना है।
किसी भी स्थिति में पानी पर टैक्स नहीं लगने देंगे। बोर्ड में लाये गये इस प्रस्ताव को खारिज किया जायेगा।
-राकेश कुमार सिन्हा, वार्ड 23
पहले इस प्रस्ताव और जलापूर्ति को लेकर कार्ययोजना पर बात करने की जरूरत है। तभी समर्थन या विरोध किया जा सकता है।
-नंद कुमार प्रसाद साह, वार्ड 46
अभी तो शहर के 40 प्रतिशत घरों में भी सप्लाई का पानी नहीं है। यूजर चार्ज लेने का सवाल ही कहां है। नगर आयुक्त का प्रस्ताव विचार करने लायक नहीं।
-राकेश कुमार पिंटू, मेयर
पानी पर टैक्स नहीं लगना चाहिए। एक तो सभी घरों में पानी नहीं मिल रहा। जहां मिलता भी है तो जल स्वच्छ नहीं रहता है। बोर्ड में इस प्रस्ताव का विरोध होगा।
-केपी पप्पू, वार्ड 22
शहर में पानी पर टैक्स लगाने की जरूरत नहीं है। अभी तो घर-घर स्वच्छ जल पहुंच जाए, इस टॉपिक पर बात होनी चाहिए। पानी पर यूजर टैक्स लगाने के प्रस्ताव के खिलाफ हूं।
-संजय केजरीवाल, वार्ड 20
शहर में जलापूर्ति की स्थिति अभी इस मानक की नहीं है कि शहरवासियों से वाटर यूजर चार्ज लिया जाए। अभी तो जलापूर्ति योजना पर बहुत काम अधूरे हैं।
-अर्चना पंडित, वार्ड 42
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)