मुजफ्फरपुर के पारु विधानसभा क्षेत्र के BJP विधायक अशोक सिंह को गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई है। उनके मोबाइल पर XXXXXXXXXX नम्बर से कॉल कर पहले गाली-गलौज की गई थी। इस सम्बंध में विधायक ने पारु थाने में FIR दर्ज कराई है।
इधर, विधायक ने बताया कि वे अपने काम मे व्यस्त थे। 15 अगस्त की शाम पहली बार उनके नम्बर पर कॉल आया। रिसीव करने पर सामने से बिना कोई बात किए गाली देने लगा। जब उससे पूछा कि तुम कौन बोल रहे हो तो उसने कहा कि गोली मारेंगे तब पता चलेगा कि हम कौन हैं? इसके बाद कॉल काट दिया। दो दिनों में कम से कम 10 बार उसने कॉल किया। इस दौरान सिर्फ गाली-गलौज और हत्या की धमकी दी। कई बार तो उसका कॉल उठाया भी नहीं। बावजूद इसके वह कॉल करता रहा। उन्होंने कहा कि मोबाइल में रिकॉर्डिंग सिस्टम नहीं है। इसलिए धमकी की बात रिकॉर्ड नहीं कर सके हैं। हालांकि, पुलिस जांच में ये स्पष्ट हो जाएगा कि कितनी बार उसने कॉल किया है।
SDPO राजेश शर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच शुरू कर दी गई है। नम्बर का लोकेशन और उसे चलाने वाले का पता किया जा रहा है। इसके लिए सर्विलांस की टीम काम कर रही है। इसके अलावा उस मोबाइल नम्बर के कम्पनी से भी सम्पर्क किया जा रहा है। पुलिस ने जब उस नम्बर को ट्रू कॉलर एप पर डालकर चेक किया तो किसी अनिल का नाम बताया गया। अब पुलिस इसी नाम के व्यक्ति के बारे में छानबीन कर रही है। SDPO का कहना है कि पुलिस तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसन्धान कर रही है। शीघ्र ही धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source : Dainik Bhaskar