चिराग तले अंधेरा वाली कहावत मुजफ्फरपुर में चरितार्थ हो रही है.बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को सही तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन अपने तरफ से चुस्त और दुरुस्त होने का दावा कर रही है.और स्वक्ष व शांति प्रिय मतदान कराने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस फ्लैग मार्च पर निकली है.लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इन तस्वीरों में जो पुलिस की तस्वीर दिखाई दे रही है.उसमे पुलिसकर्मी खुद ट्रैफिक नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रही है.आप जड़ा इन तस्वीरों को गौर से देखिए और देखने से यह साफ लगने लगा है कि यहां दो तरह की कानून चलती है।
पुलिस के लिए अलग और आम जनता के लिए अलग.दो पहिए वाहन पर जो भी पुलिस कर्मी बैठे है उनमें में से किसी के पास हेलमेट दिखाई नही दे रहा है. अगर बिना हेलमेट के आम जनता दिखाई दे तो पुलिस उसे परेशान कर जुर्माना वसूलती है. कही न कही यह खबर कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है, कि दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाने वाले पहले खुद कानून का पाठ पढ़ लें तब दूसरों को पढ़ाए. ताकि पुलिस और प्रसाशन के प्रति जनता का विश्वास बरकरार रहे.
बता दे कि यह मोटरसाइकिल गस्ती दल सोमवार (12-10-2020) को शांति व विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुजफ्फरपुर एसएसपी के कार्यालय से एसएसपी के द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.