मुजफ्फरपुर पुलिस का ऐसा भी रूप दिखा जब एसकेएमसीएच में भर्ती युवक को खून देने मुशहरी थानाध्यक्ष मीलों दूरी तय कर पहुंचे। एसकेएमसीएच में भर्ती युवक को खून की कमी थी जिसके बाद युवक ने वाट्सएप के जरिए मुशहरी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार से मदद मांगी। युवक को A+ खून की जरूरत थी, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का रक्त भी A+ है।
अतः मानव धर्म की मर्यादा का पालन करते हुए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, युवक की मदद करने कई किलोमीटर की दूरी कर एसकेएमसीएच पहुंचे। मिठनपुरा के कालीबाड़ी का रहने वाले युवक की जिंदगी खतरें में थी, लॉक डाउन की वजह से उन्हें कोई डोनर नहीं मिल रहा था। ऐसे में थानाध्यक्ष ने अपने धर्म का पालन करते हुए युवक की जान बचाई। गौरतलब है कि पूर्व में भी थानाध्यक्ष का परिवार जरूरत पड़ने पर पटना तक पहुंच कर लोगों की जान बचा चुकें है।
देखे वीडियो :