मुजफ्फरपुर पुलिस को आज दोहरी सफलता हाथ लगी है. मुजफ्फरपुर जिला पुलिस और एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में मोतीपुर थाना क्षेत्र से नक्सली विकास कुमार राजा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस ने देसी अग्नियास्त्र, दो कारतूस नक्सली पोस्टर और करीब एक दर्जन नक्सली पर्चा बरामद किया है.
वहीं पुलिस ने दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरपुर से एसएसपी जयंतकान्त को इनके छिपे होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर एसपी अमितेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसने छापेमारी कर दोनों अपराधियों को धर दबोचा.
उनकी गिरफ्तारी के बाद जिले में घटित करीब आधा दर्जन घटनाओं का खुलासा हुआ है. वही एक अपराधकर्मी भागने में सफल रहा. पकड़े गए दोनों अपराधियों के पास से एक देसी लोडेड पिस्टल, एक देसी लोडेड कट्टा, 1 अपाचे बाइक और दो मोबाइल जब्त किया गया.
पुलिस फिलहाल इन दोनों अपराधियों के एक साथी को गिरफ्तार करने में जुटी है.
Input : News4Nation