सदर थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 13.87 लाख लूट की साजिश बेगुसराय के पेशेवर लुटेरा ने रची थी। वह गिरफ्तार लुटेरा अप्पू ठाकुर का रिश्तेदार रोहित उर्फ लोलवा है। वह बेगुसराय के तेघड़ा थाना के ओझा टोला का रहने वाला है। घटना के बाद लूटी गई शेष राशि लेकर वह फरार हो गया है। इधर, घटना में शामिल एक महिला समेत चार लुटेरों को विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई 6.36 लाख पांच सौ रुपये, दो पिस्टल, नौ गोलियां, दो बाइक और चार मोबाइल जब्त किया गया। इसके अलावा गार्ड सुधीर कुमार सिंह के बंदुक से लूटी गई चार गोली भी बरामद कर ली गई। गिरफ्तार लुटेरों में पताही रूप का अप्पू ठाकुर उर्फ रजनीश ठाकुर, इसकी पत्नी सोनम कुमारी, सुभाष उर्फ मुन्ना ठाकुर और ऋषिकेष ठाकुर है। एसएसपी जयंतकांत ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। कहा कि शीघ्र चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना के बाद सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। इसमें नगर डीएसपी रामनरेश पासवान और सदर थानेदार संजीव सिंह निराला समेत अन्य अफसर थे।

ऋषिकेश के साथ रोहित और अर्जुन गए थे बैंक में

ऋषिकेश के साथ रोहित और अर्जुन बैंक के अंदर गए थे.वही सुभाष बैंक के पीछे वाली गली में बाइक लगाकर रेकी करने लगा। बैंक लूटने के बाद सभी नुंफर होते हुए भागे। एक चौर में अप्पू ठाकुर पहले से मौजूद था। उसे हथियार और पैसा देने के बाद सभी वहां से निकल गए। अप्पू ने अपनी पत्नी की मदद से इसे घर में ठिकाना लगा दिया।

 

बेगूसराय से आकर एक महीना से रूका हुआ था रोहित

पेशेवर लुटेरा रोहित एक माह से अप्पू के घर पर रूका हुआ था। बता दे कि वह अप्पू का रिश्तेदार भी बताया गया है। उत्तर बिहार के सभी बैंक लुटेरों से उसका संपर्क है। कांटी का एक अपराधी भी इस घटना में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल है।जो हत्या,लूट जैसे कई कांडो का अभियुक्त है। जेल में बंद एक शराब तस्कर से भी इस गिरोह का तार जुड़ रहा है। अप्पू के खिलाफ पूर्व से आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, पुलिस पर पथराव और शराब के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि इन सभी कांडों में उसे रिमांड किया जाएगा। अप्पू के घर पर ही सभी ने बैंक लूटने की साजिश रची थी।

कांटी से आया था हथियार और गोली

बैंक लूटकांड में रोहित ही कांटी से हथियार और गोली लेकर आया था.कांटी थाना क्षेत्र के अपराधियों से भी रोहित की पुरानी जान पहचान थी.रोहित उनलोगों के साथ भी मिलकर पूर्व में कई बैंक लूट कांड को अंजाम दे चुका है.

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देशदुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD