जिस तरह से जालसाजी बढ़ रही है उसे देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा एक नई पहल की शुरुआत हुई है। जिसका नाम है साइबर फ्रॉड की सुरक्षा हमारा दायित्व। पुलिस सप्ताह के दौरान मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा इसे चलाया जाएगा ताकि लोग साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक हो सके।

आए दिन हम ऐसी ख़बरें देखते हैं जिसमें बैंक द्वारा कॉल करने की बात सामने आती है जिसमें कस्टमर से उनके बैंक डिटेल्स अर्थात एटीएम का पिन नंबर आधार कार्ड नंबर आदि पूछा जाता है वही जो लोग इस तरह के कॉल आने पर अपने डिटेल्स दे देते हैं उनके खाते से मिनटों में पैसे निकाल लिए जाते हैं, जिसके बाद वह कुछ नहीं कर पाते क्योंकि इस तरह की जालसाजी का जाल बेहद करीने से बुना जाता है।

पुलिस द्वारा शुरू किए गए इस पहल में लोगों को विभिन्न तरीके से जागरूक किया जाएगा। जैसे-

कभी भी अपना एटीएम पिन सीवीवी नंबर या ओटीपी नंबर किसी से साझा ना करें।

किसी भी ऐप पर प्रदर्शित हो रहे अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें।

फर्जी और उन तरीके के सारे ऐप को अपने फोन से अनइनस्टॉल करें जो कहते हैं इनसे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं अपने बैंक डिटेल्स डालकर क्योंकि अभी एक आम तरीका हो गया है आजकल फ्रौड़िंग का।

अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर या डेबिट कार्ड का नंबर कभी किसी से साझा ना करें।

इसके साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड और यूजर नेम कभी भी किसी से साझा ना करें खासकर लड़कियां इस तरीके के काम ना करें क्योंकि कभी-कभी अपने प्यार के झांसे में आकर वह अपना यूजर नेम और पासवर्ड शेयर कर देती हैं, जिसका उन्हें बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है।

व्हाट्सएप नंबर : 7480846641

इस तरीके की कोई परेशानी होती है तो पुलिस वाला जारी व्हाट्सएप नंबर पर उनसे संपर्क करें।

आम जनता से बस इतना ही कहना है कि वह किसी भी तरह के झांसे में ना आए क्योंकि अगर जनता जागरूक रहेगी तो कोई भी उन्हें गुमराह नहीं कर सकता है वहीं पुलिस कि यह पहल बेहद सराहनीय है। आपसे अनुरोध है कि इस खबर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि वह भी इस बारे में और इस पहल को जान सकें तथा फ्रॉड करने वालों पर लगाम लग तक है।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *