बिहार पुलिस बढ़ते आ’पराध को कंट्रोल करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिले के पारु थाना क्षेत्र के कमलपुरा नहर के पास छा’पेमारी कर 4 अ’पराधियों को गि’रफ्तार किया है. गि’रफ्तार अ’पराधी जिलें में हुई कई घ’टाओं में सं’लिप्त थे. वहीं पुलिस ने जमहरुआ पोखरा के पास से भी एक अ’पराधी को गि’रफ्तार किया है.

इस संबंध में बताया जा रहा है की सरैया डीएसपी को सूचना मिली थी की चार अपराधी एक जगह इकट्ठा हो रहे हैं. इसके बाद डीएसपी ने पारु और सरैया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इसके बाद टीम ने पारु थाना क्षेत्र के कमलपुरा नहर के पास के छापेमारी की, जिसमें चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में घटित कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से चार लोडेड कट्टा, मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

पुलिस को मिली थी सूचना

वहीं पुलिस को सूचना मिली थी की जमहरुआ पोखरा के पास अपराध की योजना बनाने के लिए कुछ अपराधी इकठ्ठा हुए हैं. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन पुलिस को चकमा देकर भगने में सफल रहे.

लोडेड कट्टा और बाइक बरामद

गिरफ्तार अपराधी की पहचान नागमणि कुमार के रूप में की गई है. नागमणि मनियारी थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 1 लोडेड कट्टा और बाइक बरामद किया है. एक दिन में 5 अपराधी के गिरफ्तार होने से पुलिस ने खुशी जाहिर की है. पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से जिले में अपराध की घटनाओं में कमी आएगी.

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.