दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर हर तरफ शांति रहेगी। हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। पूजा पंडाल या मंदिरों के पास निर्धारित का’नून का उल्लं’घन करनेवालों के खिलाफ तत्काल दं’डात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यह कहते हुए सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है।

डीएम ने साफ किया है कि सरकार के विशेष सचिव, गृह विभाग (विशेष शाखा) ने विधि-व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। उपरोक्त निर्देश के आलोक में तैयारी की गई है। किसी भी स्थिति में पूजा पंडाल के पास शरारती तत्व नहीं दिखेंगे। पंडालों के पास धूमपान या किसी भी तरह का नशा करनेवाले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। संबंधित पदाधिकारी ऐसे लोगों को देखने के साथ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

इस काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पूजा पंडालों के पास सीसी कैमरे लगाए गए हैं। पूजा समितियों को प्रशासनिक स्तर पर कहा गया है कि लाइसेंस में वर्णित मानकों का पालन प्रतिमा विसर्जन तक हर हाल में किया जाना है। विसर्जन लाइसेंस पर दर्ज रूट चार्ट पर ही होगा।

शहर में छह स्थानों पर वाच टावर: शहर में पूजा के दौरान बढ़ी भीड़ को देखते हुए छह वाच टावर बनाए गए हैं। उनमें मिठनपुरा थानाक्षेत्र के राज राजेश्वरी देवी मंदिर, काजीमोहम्मदपुर के माड़ीपुर चौक, बोचहां के नया बाजार, हथौड़ी के हथौड़ी बाजार, गायघाट के रामनगर और कटरा के मां चामुंडा देवी स्थान शामिल है।

प्रमुख स्थानों पर सीसी कैमरे से हो रही निगरानी

हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर सीसी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। नगर थाना के सरैयागंज टावर, पंकज मार्केट, संतोषी माता मंदिर, बड़ी कल्याणी चौक, बनारस चौक, पक्कीसराय चौक, मिठनपुर के राज राजेश्वरी देवी मंदिर, बगलामुखी मंदिर, देवी स्थान मंदिर, काजीमोहमम्दपुर के कलमबाग, माड़ीपुर, अघोरिया बाजार, जानकी दुर्गा मंदिर छाता चौक, अहियापुर के अखाड़ाघाट दुर्गा स्थान, बैरिया गोलंबर, जियालाल चौक, अहियापुर चौक, जीरोमाइल चौक, सदर थाना के भगवानपुर चौक, खबड़ा दुर्गा मंदिर के पास, कच्ची-पक्की चौक, गोबरसही चौक, भिखनपुरा मोड़, चौसीमा, बोचहा के बोचहां नया बाजार, हथौड़ी के हथौड़ी बाजार, गायघाट के रामनगर, कटरा के मां चामुंडा स्थान, औराई के औराई बाजार चंडीहा ससौली के पास के इलाके सीसी कैमरे की जद में रहेंगे।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD