शहर की हवा में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ने के कारण नगर निगम शहर की सड़काें व ओवरब्रिज पर पानी का छिड़काव कराना शुरू कर दिया है।

अधिकारियाें का मानना है कि पानी के छिड़काव से धूल कम उड़ेगी। इससे प्रदूषण स्तर कम हाेगा। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया, सड़काें पर पानी छिड़काव के लिए चार ट्रैक्टर टैंकर और सुपर शकर मशीन का उपयाेग किया जा रहा है। हर दिन पानी छिड़काव का रूट चार्ट निर्धारित किया गया है। इसके आधार पर हर दिन अलग-अलग रूट में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। इससे वातावरण में धूल में कमी आई है। उन्हाेंने बताया, यह प्रयाेग सफल रहा ताे इसे नियमित किया जाएगा। बता दें कि हाल में मुजफ्फरपुर की हवा दिल्ली से भी ज्यादा खराब हाे गई थी।

इससे शहरवासयाें में सांस संबंधी बीमारियां बढ़ गईं थीं। वातावरण में धूल से सबसे अधिक परेशानी दमा के मरीजाें काे हाे रही थी। विभागीय रिपाेर्ट के बाद डीएम ने नगर निगम काे पानी छिड़काव कराने का आदेश दिया था।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD