कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम प्रणव कुमार के जारी आदेश के आलोक में प्रशासन ने सीओ के नेतृत्व में अनावश्यक रूप से खुलीं दुकानों को बंद कराया। मड़वन सीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में करजा थाने के पुलिस पदाधिकारी नंद किशोर कुमार, आरएस दुबे सहित पुलिसकíमयों ने प्रखंड के रक्शा, बड़कागाव, करजा, मड़वन, पकड़ी आदि चौक पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों को डीएम के आदेश की जानकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र से दी। कहा कि प्रशासनिक आदेश को नहीं मानने वाले दुकानदारों व आम लोगों के साथ सख्ती बरतते हुए जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
.
पारू : सीओ ललित कुमार सिंह के नेतृत्व में पारू एवं देवरिया थाने के पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र साह, संजय स्वरुप सहित अन्य पुलिसकíमयों ने प्रखंड के जाफरपुर, देवरिया, पारू, फतेहाबाद, मंगुरहिया, बाजीतपुर, रामलीला बाजार आदि चौक पर फ्लैग मार्च किया। साथ ही डीएम के आदेश की जानकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को दी।
सरैया में कई दुकानें सील
दुकानें बंद रखने के आदेश के बावजूद सरैया ब्लॉक रोड में खुली पंखा दुकान को प्रशासन ने सील कर दिया। बीडीओ डॉ. बीएन सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर दुकान को सील किया। वहीं, वैष्णवी मिष्ठान भंडार मनिकपुर व सरैया की इलेक्ट्रॉनिक दुकान को भी सील किया गया। छापेमारी में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव, सीओ पंकज कुमार के साथ पुलिस बल शामिल थे।
Input: Dainik Jagran