विशेष पुलिस टीम द्वारा फाइनेंस कंपनी से लूट समेत विभिन्न मामलों में शामिल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, डेढ़ किलो गांजा, 35 पुड़िया स्मैक, लूट में शामिल बाइक व तीन हजार नकदी समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। मंगलवार को सिटी एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी।

rama-hardware-muzaffarpur

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विशेष टीम के द्वारा लूटकांड का पर्दाफाश किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुशहरी द्वारिका नगर के सुधांशु कुमार, दरधा माधोपुर के राजा कुमार व द्वारिका नगर के सूरज कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से लूटे गए तीन हजार रुपये, कर्मियों के आइ कार्ड, कंपनी से संबंधित कागजात व लूट में शामिल बाइक बरामद की गई है। लूट की अन्य राशि लेकर वैशाली के विदुपुर का अभिषेक कुमार फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं अखाड़ाघाट पुल के समीप से तीनों अपराधियों को दबोचा गया। इन सभी की पहचान हथौड़ी के विभिषणपट्टी के राजीव रंजन, अहियापुर के पार्वती भवन के समीप के प्रशांत कुमार व शेरपुर साधु गाछी के सौरभ कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से गांजा व पिस्टल बरामद की गई है। उधर, बखरी फोरलेन के समीप से दो संदिग्धों को 135 पुड़िया स्मैक के साथ पकड़ा गया। उसकी पहचान गायघाट मैठी के अभिषेक कुमार व अहियापुर के मुन्ना मल्लिक के रूप में हुई है। छापेमारी टीम में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान, अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD