अभय राज – मुज़फ़्फ़रपुर : एक तरफ बिहार के मुखिया नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर तरह तरह प्रयोग कर रहे है.वही शराब का कारोबार बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है.आलम यह है कि अब ज्यादातर क्षेत्रो में कारोबारी स्पिरिट के मदद से कच्ची शराब तक बनाने लगे है.जिससे लोगो के मौत के आकड़ो में बढ़ोतरी होती जा रही है.शराबबंदी वाले बिहार राज्य में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दे कि मुजफ्फरपुर में 1 सप्ताह पहले भी जहरीली शराब से कटरा थाना क्षेत्र में 5 लोगों की जान चली गई थी. वहीं अब ताजा मामला जिले के मनियारी थाना क्षेत्र का है ,जहां एक युवक की कथित जहरीली शराब से मौत हो गई है और एक कि हालत गंभीर है जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वही जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया .आनन-फानन में पश्चिमी ASP के द्वारा इलाके में छापेमारी की जा रही है. जिसमें शराब बरामदगी की भी बात सामने आ रही है. वहीं पूरे मामले पर एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है और एक बीमार बताया जा रहा है.पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मामले में डॉक्टरों से भी सहयोग लिया जा रहा है.

दरअसल मनियारी थाना क्षेत्र के बिशनपुर इलाके में युवक गुड्डू साहब की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, वहीं अन्य की हालत गंभीर है.

बताया जा रहा है कि सभी ने बीते दिनों शराब पी थी. जिसके बाद तबीयत खराब हो गई.चोरी छुपे उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा था.वहीं देर रात गुड्डू ने दम तोड़ दिया और शनिवार की सुबह दाह संस्कार कर दिया गया. जिसके बाद मामला प्रकाश में आया.

गौरतलब है स्थानीय लोगो का कहना है कि गांव में खुले आम शराब की बिक्री होती है.साथ ही पुलिस प्रशासन के कार्य प्रणाली पर भी गंभीर आरोप लगाया.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD