मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक में घुसकर अपराधियों ने 17 लाख 37 हजार रुपए डकैती की वारदात को अंजाम दिया। लूटपाट कर भाग रहे डकैतों को बैंक के पास मौजूद एक युवक ने रोकने की कोशिश तो उनमें से एक ने उसके सीने में गोली दाग दी। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के दोनमा चौक के पास स्थित बंधन बैंक में हुई।

rama-hardware-muzaffarpur

हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बनाया बंधक

घटना के बाद इलाके सनसनी फैल गई। बैंककर्मियों के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे आधे दर्जन नकाबपोश अपराधी आए थे। हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद लॉकर में रखे 17 लाख 37 हजार रुपए लूट लिए।

अस्पताल में इलाजरत घायल युवक।
अस्पताल में इलाजरत घायल युवक।

अंडा दुकानदार ने रोकने की कोशिश तो मारी गोली

इसके बाद रुपए के झोले लेकर भागते एक अपराधी को बैंक के पास के एक अंडा दुकानदार ने पकड़ लिया। दोनों में उठापटक होने लगी। तब साथी को छुड़ाने के लिए दूसरे अपराधियों ने फायरिंग की। इसमें अंडा दुकानदार राजेश साह के सीने में गोली लग गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल भर्ती करवाया।

CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलते ही DSP पूर्वी मनोज पांडे, सकरा थानेदार रामनाथ प्रसाद, बरियारपुर ओपी और मनियारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गई। DSP पूर्वी ने बताया कि बैंक में हुई वारदात की जांच की जा रही है। बैंक और उसके आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD