बाइकर्स गिरोह के बदमाशों द्वारा हर दिन लूट व छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। मगर नकेल कसने में जिला पुलिस की टीम विफल साबित हो रही है। रिकार्ड पर गौर करें तो शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में हर दिन कहीं न कहीं लूट व छिनतई की घटनाएं हो रही है। गत सप्ताह सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में फाइनेंस कंपनी के कर्मी को निशाना बनाय गया। बेखौफ लुटेरों द्वारा हथियार के बल पर सवा लाख रुपये लूट लिए गए। मगर वाहन जांच व गश्ती में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामला दर्ज कर पुलिस अपनी कार्रवाई समेट रखी है।

अब तक इस मामले में लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसके पूर्व सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु के समीप बाइकर्स गिरोह के बदमाशों ने युवती से मोबाइल झपट लिया। मामले में सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। मगर अब तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हालांकि खानापूर्ति के लिए पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की बात बताती है। फिर पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाता है। इसके पूर्व अहियापुर इलाके में बाइकर्स बदमाशों द्वारा ठीकेदार से एक लाख रुपये लूट लिए  गए थे।

मगर अब तक उस मामले में भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे प्रतीत हो रहा कि बाइकर्स गिरोह के बदमाश पुलिस को चकमा देकर हर दिन वारदात को अंजाम दे रहे है। लेकिन पुलिस देखती रह जाती है। जबकि थाने से हर दिन समय पर वाहन जांच के लिए पुलिसकर्मी निकलते है। लेकिन ये पुलिसकर्मी क्या करते है। इसका निगरानी कौन करता है। इसका कोई पता नहीं चल रहा है। हालांकि थानाध्यक्ष को जिम्मेवारी है कि वे इसकी निगरानी करें। लेकिन वे अपने काम मे व्यस्त रहते है।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD