मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए मोतीझील स्थित बीबी कालेजिएट के खाली मैदान में अस्थायी रूप से वाहनों की पार्किंग होगी। समाहरणालय में मंगलवार को डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस बिंदु पर निर्णय लिया गया।
डीएम ने एसडीओ व नगर आयुक्त को इसकी रूपरेखा तैयार करने को कहा गया है। कहा गया कि पार्किंग स्थल से होने वाली आय स्कूल के फंड में दी जाएगी। बताया गया कि जल्द ही इसको लेकर डीएम की ओर से आदेश जारी किया जाएगा। बता दें कि शहर में हर दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन लगाए दिए जाने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतें होती हैं। हालांकि अस्थायी पार्किंग बनने से इन समस्याओं से निजात मिलेगी। बैठक में नगर विधायक, मेयर, नगर आयुक्त, एसएसपी, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक तिरहुत प्रमंडल, एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी, डीएसपी नगर, यातायात डीएसपी समेत अन्य उपस्थित थे।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)