मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र की बड़ा जगन्नाथ पंचायत के भगवतीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान सात बच्चे डूब गए। बच्चों के चिल्लाने पर स्थानीय लोग दौड़े। गोताखोर व नाविकों के सहयोग से पांच बच्चों को नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया। कहा जा रहा कि दो बच्चे गहरे पानी में चले गए। सूचना मिलने पर अहियापुर थाने की पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पहुंची। लापता दोनों बच्चों की तलाश की, लेकिन देर शाम तक उनका पता नहीं चला।
बताया गया कि भगवतीपुर में शनिवार की शाम 10 बच्चे बूढ़ी गंडक नदी किनारे खेल रहे थे। इसी क्रम में सात बच्चे चंदवारा घाट पर नदी में नहाने चले गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि लापता बच्चों में उमेश राय का 12 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार व श्रीनाथ राय का 12 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार शामिल है। अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि डूबे दो बच्चों का पता नहीं चला है। अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया है। रविवार की सुबह फिर एसडीआरएफ की टीम दोनों बच्चों की तलाश करेगी।
Source : DAinik Jagran
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏