जिला समेत पूरे उत्तर बिहार में वायरल बुखार व ब्राेंकाइटिस के कम हाे रहे प्रकाेप के बीच साेमवार काे केजरीवाल अस्पताल में एक बच्चे की माैत हाे गई। उसे रविवार की शाम भर्ती कराया गया था। ब्राेंकाइटिस हाेने के कारण उसकी स्थिति पहले से नाजुक थी, इलाज के दाैरान उसने दम ताेड़ दिया। उधर एसकेएमसीएच में 7 व केजरीवाल में 21 नए बच्चे भर्ती हुए।
इनमें एसकेएमसीएच में 5 बच्चे रात में आए। 32 स्वस्थ हाेकर घर लाैट गए। इसके साथ ही एसकेएमसीएच के पिकु वार्ड में 57 और केजरीवाल में 78 बच्चे अब भर्ती रह गए हैं। सिविल सर्जन डाॅ. विनय कुमार ने कहाकि मरीजाें की संख्या कम हाे रही है। लेकिन, अभी पूरी तरह सतर्क रहनेे की जरूरत है। लापरवाही से बीमारी बढ़ सकती है। परिजन बच्चे का पूरा-पूरा ख्याल रखें।
दोनों अस्पतालों से बिना सूचना के दाे-दाे बच्चों काे ले गए परिजन
एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में भर्ती दाे-दाे बच्चाें काे परिजन किसी काे सूचना दिए बगैर ले गए। केजरीवाल के सहायक कार्यालय अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बतायाकि सीतामढ़ी के 2 वर्षीय सुदर्शन कुमार की माैत हाे गई है। अन्य सबका इलाज चल रहा है।
Source : Dainik Bhaskar
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏