पर्व-त्योहार के मौसम में भी नगर निगम की राजनीति गर्म है। सबकी नजर महापौर चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार तक आयोग इस पर फैसला ले सकता है। महापौर की कुर्सी 30 अक्टूबर के सुरेश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद से खाली है। चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेज चुके हैं। दूसरी ओर चुनाव नहीं टले इसके लिए महापौर की कुर्सी पर नजर लगाए बैठे दोनों खेमा के सिपहसलार पटना में कैंप कर रहे हैं। आयोग के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। सबको उम्मीद है कि सोमवार या मंगलवार को चुनाव का एलान हो सकता है।
इधर, शहर की राजनीति के बड़े खिलाड़ी पर्दे के पीछे चुनाव होने की स्थिति में कुर्सी पर कब्जा की रणनीति बना रहे हैं। एक-दूसरे के खेमे में फूट डालने की रणनीति बना रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि वार्ड 46 के पार्षद नंद कुमार प्रसाद साह एवं वार्ड तीन के पार्षद राकेश कुमार के बीच सीधा मुकाबला होगा।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)