त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का नामांकन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। नामांकन की प्रक्रिया 13 सितंबर तक चलेगी। इसके लिए पूरे प्रखंड परिसर में सीसी कैमरे लगाए गए हैैं। वहीं, नामांकन के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हैैं। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुनीता कुमारी ने बताया कि नामांकन स्थल पर केवल अभ्यर्थी व प्रस्तावक को अंदर आने की अनुमति रहेगी।
सुबह 11 से शाम चार बजे तक नामांकन होगा। मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच के नामांकन के लिए अलग-अलग कुल पांच टेबल लगाई गई हैैं। सात हेल्प डेस्क बनाई गई हैैं। इसमें 14 लोगों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं अलग-अलग देखरेख के लिए 14 कोषांग प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। पांच पदों के नामांकन के लिए पांच सहायक निर्वाची अधिकारी बनाए गए हैैं। मुखिया के लिए प्रभारी आपूॢत पदाधिकारी कुमार दीपक, पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रखंड कल्याण अधिकारी अनुपम कुमारी, वार्ड सदस्य के लिए प्रखंड सहकारिता अधिकारी राकेश रौशन मिश्रा, पंच के लिए प्रखंड कृषि अधिकारी राजेश झा व सरपंच पद के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामयतन यादव को सहायक निर्वाची अधिकारी बनाया गया है। पूरी प्रक्रिया की सीसी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। मजिस्ट्रेट के साथ जिले से पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी।
डीएम ने लिया मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्य का जायजा
जिले में पंचायत चुनाव में लगाए जाने वाले पीठासीन पदाधिकारी, पेटोङ्क्षलग मजिस्ट्रेट तथा अन्य मतदान कर्मियों को केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर एवं तिरहुत एकेडमी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डीएम प्रणव कुमार ने सोमवार को केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। यहां सैंपल बूथ भी बनाया गया है। नोडल अधिकारी विकास कुमार ने केंद्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी डीएम को दी।
डीएम ने प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था का अवलोकन किया। साथ ही विभिन्न कमरों में चल रहे प्रशिक्षण कार्य को देखा। इस दौरान वरीय उप समाहर्ता सारंग मनी पांडे एवं विवेक कुमार मौजूद थे। उक्त दोनों केंद्रों पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज सेंट्रल स्कूल गन्नीपुर में दोनों पालियों में कुल 3350 पीठासीन पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। तिरहुत एकेडमी में 350 पेट्रोङ्क्षलग मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनरों को जिला परिषद सभागार में पूर्व में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
Source: Dainik Jagran
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏