शहर में मास्क के उपयोग को बढ़ाने व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त आदेश से शहर के 28 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी की तैनाती कर दी है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सघन जांच के दौरान कड़ी कार्रवाई करें व उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्यालय को भी दें। जिन स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस की तैनाती हुई है उनमें एसकेएमसीएच परिसर, शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा, सदर अस्पताल, पुलिस केंद्र, स्टेशन, इमलीचट्टी, बैरिया बस स्टैंड, इमलीचट्टी बस स्टैंड, मोतीझील, कल्याणी चौक, सरैयागंज टावर, भगवानपुर चौक, जुब्बा सहनी पार्क, पानी टंकी चौक, रामदयालु चौक, गोरबसही चौक, माड़ीपुर चौक, जुरन छपरा, अघोरिया बाजार, लक्ष्मी चौक, चांदनी चौक, सतपुरा, कलबाग चौक, कटही पुल, चंद्रलोक चौक, छाता चौक, बनारस बैंक चौक, छाता बाजार, ब्रह्मपुरा चौक, हाथी चौक, अहियापुर व जीरोमाइल चौक हैं।

सख्ती से कराएंगे अनुपालन

सभी स्थलों पर एक दंडाधिकारी, एक पुलिस पदाधिकारी व छह जवानों की तैनाती की गई है। अधिकारियों को सख्त आदेश दिया गया है कि निर्धारित स्थलों पर मास्क के उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनश्चित करायें।

चार दिन में 10 हजार पर जुर्माना

कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना के आरोप में अबतक 10 हजार लोगों को जुर्माना किया गया है। एक मॉल समेत दो दुकानों को सील किया जा चुका है। चार दिनों की जांच में जिले भर में उक्त कार्रवाई की गई है। मास्क नहीं लगाने पर 50 रुपये जुर्माना किया जा रहा है।

Source : Hindustan

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

clat

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *