रामेश्वर सिंह काॅलेज से रिटायर्ड बालूघाट न्यू काॅलाेनी निवासी प्राे. रेणु शर्मा के पेंशन खाते से एटीएम फ्राॅड गिराेह ने 13 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली है। उन्हाेंने इसकी FIR विवि थाने में गुरुवार काे दर्ज कराई। बताया कि रंजन कुमार उनके परिचित हैं जाे एचडीएफसी बैंक में कार्यरत हैं। उनका नाम लेकर दाे अलग-अलग नंबराें से फाेन आया और कहा कि आपके खाते का ऑनलाइन केवाईसी करना हाेगा। उन्हाेंने खाते से संबंधित जानकारी दे दी, फिर माेबाइल पर एक ओटीपी नंबर आया उसे भी काॅल करनेवाले ने पूछ लिया। उसके बाद पहली बार 5 लाख रुपए स्थानांतरित हुए, फिर 25-25 हजार की निकासी की गई। इस तरह अलग-अलग तिथियाें में कुल 13 लाख रुपए बिहार विवि खाते से निकल गए। बैंक मैनेजर काे जानकारी देने पर FIR दर्ज कराने के लिए कहा गया।
#AD
#AD