स्पेशल ट्रेन से मंबई से लौटे श्रमिकों को मंगलवार दोपहर मुजफ्फरपुर जिले के गन्नीपुर में विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका जताते हुए श्रमिकों का विरोध किया। कुछ युवकों ने श्रमिकों को खदेड़ दिया। इस दौरान इलाके में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
स्थानीय लोगों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन से पूर्व ट्रेनों को रामदयालुनगर स्टेशन पर रोके जाने का विरोध किया। कहा कि दूसरे राज्य से आने वाले श्रमिकों की जांच की व्यवस्था जंक्शन पर की गई है। जांच से बचने के लिए श्रमिक रामदयालुनगर स्टेशन पर ही ट्रेन से उतर कर स्थानीय मोहल्लों के रास्ते रवाना हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि दोपहर व सुबह में आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को बिना ठहराव के रामदयालुनगर में काफी देर तक रोक दी जाती है। इससे बड़ी संख्या में बिना टिकट व कोरोना जांच से कतराने वाले यात्री रामदयालुनगर में ही ट्रेनों से उतरकर स्थानीय मोहल्लों से कलमबाग चौक पर पहुंचकर ऑटो में सवार हो रहे हैं। अवैध तरीके से ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के खिलाफ आरपीएफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इस संबंध में आरपीएफ के इंस्पेक्टर वीपी वर्मा ने बताया कि तकनीकी कारणों से ट्रेन रामदयालुनगर में कुछ देर के लिए ठहरती है। ट्रेन से यात्रियों के उतरने के संबंध में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।
Input: Live Hindustan