मुजफ्फरपुर : बिहार में वारदात का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेलगाम अपराधी लगातार ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस बार अपराधियों ने मुजफ्फरपुर को निशाने पर लिया है. मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक शख्स को खदेड़ कर गोली मार दी है.
खबर के मुताबिक आज सुबह सुबह अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में एक युवक को खदेड़ कर गोली मारी दी है. युवक को गंभीर हालत में अस्पातल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक जिस शख्स को गोली मारी गई है उसका नाम मनोज राय है.
भोरे-भोरे इस इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों ने मनोज को दौड़ा को गोली मारी उसके बाद फरार हो गए.
वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना हैकि जांच चल रही है और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Input : News4Nation