मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने 11 साल के बच्चे का रविवार दिन दहाड़े अपहरण कर लिया. बाइक सवार दो युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने बच्चे को बाइक पर बैठाया और मौके से फरार हो गए. कुछ देर बाद बदमाशों ने परिवार के लोगों से एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है. आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर फिरौती नहीं मिली तो वे बच्चे की जान को नुकसान पहुंचा सकते हैं. मामले को दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

#AD

#AD

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला साहेबगंज के जिराती टोला इलाके का है जहां विनोद राय के 11 साल के बेटे चाहत कुमार को घर के दरवाजे पर दो बहनों के साथ खेलते समय किडनैप कर लिया गया. रविवार शाम करीब चार बजे बदमाशों ने एक नंबर से कॉलकर परिजन से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है.

बच्चे के परिजनों ने अपहरण की जानकारी लगते ही साहेबगंज पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद साहेबगंज थानेदार के साथ जिराती टोला पहुंचे और छानबीन शुरू की. चाहत की बरामदगी को लेकर पुलिस छापेमारी और अन्य कार्रवाई में जुट गई है. रात करीब नौ बजे तक परिजनों ने थाने में इस संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है.

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD