मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। आइसोलेशन सेंटर का दरवाजा तोड़ कोरोना संक्रमित मरीज सड़क पर उतर गये। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स़ड़क जाम कर दिया। कोरोना मरीजों के हंगामे की खबर मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये।

जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गये आइसोलेशन सेंटर में रह रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों ने आइसोलेशन सेंटर के दरवाजा तोड़कर सड़क पर उतर गए और टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया। मरीजों ने आरोप लगाया कि आइसोलेशन सेंटर में न तो साफ-सफाई है और  ही समय पर भोजन मिल रहा है। मरीजों ने हंगामे के बाद सड़क को जाम कर दिया और नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन फानन में एसडीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास मौके पर पहुंचे। सभी को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया।मामले में एसडीओ पश्चिमी ने बताया कि खाना मिल रहा है लेकिन इसमें और क्वालिटी बढ़ाया जाए तथा साफ सफाई को लेकर मरीज थोड़े नाराज थे,जिसको लेकर जाम किया गया था,सभी चीजो पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD