आपदा कार्य में लापरवाही को लेकर जिले के सात बीडीओ और सीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन डॉ. अजय कुमार ने औराई, बंदरा, बोचहां, कटरा, कुढऩी, मीनापुर और पारू के बीडीओ और सीओ को पत्र भेजकर तीन दिनों में जवाब देने को कहा है। मालूम हो कि जिले के सभी प्रखंडों के आपदा प्रभावित अनुग्रह अनुदान (जीआर) प्राप्त परिवार की अपलोड की गई सूची को अपडेट कर संपूर्ति पोर्टल पर अपलोड की जानी है।
इसमें जीआर सूची में आधार संख्या, जन्म वर्ष, मोबाइल संख्या, आधार संख्या के नाम से मिलान कर उसकी इंट्री 31 मई तक की जानी है। सात प्रखंडों में अब तक 10 प्रतिशत सूची भी अपलोड नहीं की जा सकी है। समीक्षा में प्रखंडों की खराब स्थिति पर डीएम प्रणव कुमार ने नाराजगी जताई। आपदा जैसे गंभीर मामले में इस तरह की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए तीन दिनों में जवाब देने को कहा गया है। क्योंकि इस तरह की लापरवाही से आपदा प्रभावित परिवारों को अनुग्रह अनुदान से वंचित होना पड़ सकता है।
Input: dainik jagran