जैतपुर ओपी इलाके में दशहरा के दौरान आयोजित आर्केस्ट्रा में ड्यूटी में तैनात दारोगा के नशे में धुत होकर पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी मनोज कुमार ने जांच का आदेश दिया था। उन्होंने सरैया एसडीपीओ से पूरे मामले की जांच करने को कहा था। अब आरोपित जमादार शैलेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि आगे विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी।
दरोगा का तमंचे पर डिस्को pic.twitter.com/h51vwwUfMd
— Ajit kumar (@ajitabheek) October 16, 2019
बताया गया कि जैतपुर ओपी के जगरिया चौक के समीप दशहरा में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था। विधि व्यवस्था को लेकर जैतपुर ओपी के एक दारोगा की वहां पर ड्यूटी लगी थी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दारोगा कुर्सी पर बैठकर आर्केस्ट्रा देख रहे हैं। कुछ देर बाद गाना व नृत्य पर वे झूमने लगे और पिस्टल लहराने लगे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पहले मनियारी में थानाध्यक्ष का शराब के साथ पकड़ा जाना और अब जैतपुर ओपी की इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यशैली को सवालों के घेरे में ला दिया है। आखिर, क्या वजह है कि विभाग के कर्मचारी ही किसी न किसी कारण से शर्मिंदगी की वजह बनते हैं। इससे विभाग का मनोबल कम होता है।
Input : Dainik Jagran
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)