डीएम प्रणव कुमार मंगलवार को बताया कि सिकंदरपुर स्थित इंडोर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में मल्टी जिम का उद्घाटन करेंगे। यह जिम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास कर पाएंगे। यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने दी।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏
उन्होंने कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से मल्टी जिम अधिष्ठापित किया गया है। बताया कि खिलाड़ी यहां विभिन्न एक्सरसाइज कर पाएंगे। वार्म अप से लेकर स्ट्रेचिंग और हेवी वेट एक्सरसाइज भी इसमें शामिल होगा। यहां विभिन्न इंडोर खेल के लिए सुविधा से लेकर ट्रायल रूम और अन्य उपकरण मौजूद होंगे। लगभग दो वर्ष से नया भवन से लेकर जिम उपकरण का इंस्टॉलेशन का कार्य चल रहा था।
Source : Dainik Bhaskar