महानगरों के बाद बिहार में भी ठगों का अंतरराज्यीय गैंग सक्रिय हो गया है। गैंग की लड़कियां पहले युवाओं से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करती हैं। फिर धीरे-धीरे बातचीत के ही क्रम में लोगों को वीडियो कॉल कर न्यूड हो जाती हैं। सामने वाले को भी न्यूड होने के लिए प्रेरित करती हैं और फुटेज बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करती हैं। मुजफ्फरपुर के एक इमाम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। साहेबगंज की एक मस्जिद के इमाम ने पुलिस को आवेदन देकर अपनी पीड़ा बताई है।
उन्होंने कहा, “एक युवती ने पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की। चैट से बात हुई। फिर उसने वीडियो कॉल भी किया। कॉल के बाद उसने हमारी आपत्तिजनक तस्वीर ले लीं और अब हमारी सोशल मीडिया की ID को हैक कर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो शेयर किए जा रहे हैं। इसके अलावा, एक मोबाइल से धमकी भी दी जा रही है।’
उन्होंने कहा- “सोशल मीडिया पर डिटेल निकलाने पर धमकी देने वाले का नंबर हैदराबाद के किसी संदीप कुमार सिंह का बता रहा है। इसके अलावा, एक अलग नंबर से रुपए की डिमांड की जा रही है। रुपए नहीं देने पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालने की धमकी दी जा रही है।’
इमाम का दावा है कि उसने जब रुपए नहीं दिए तो लड़की ने एक सोशल साइट पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो डाल भी दिया है। उन्होंने कहा कि इससे वह काफी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं।
वहीं, थानेदार अनूप कुमार ने भास्कर को बताया- ‘देर रात तक मामला संज्ञान में नहीं आया है। मामला संज्ञान में आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।’
पटना में भी सामने आ चुका है मामला
कुछ दिन पहले एक मामला पटना के राजीव नगर थाने तक भी पहुंचा था, लेकिन पीड़ित ने केस दर्ज नहीं कराया। उससे गैंग ने वीडियो दिखाकर 10 हजार रुपए भी वसूल लिए। लड़के ने बताया था- ‘सोशल मीडिया पर एक अंजान लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। स्वीकार करने के बाद उसने चैट शुरू कर दिया। फिर मैंने अपना ह्वाट्सएप नंबर दे दिया। थोड़ी देर बाद ह्वाट्सएप पर ही वीडियो कॉल आया। उसने बिना कपड़े वाली अपनी वीडियो दिखाई, इसके बाद कॉल कट गया। फिर थोड़ी देर बाद मुझे मेरा और उस लड़की का वीडियो भेजा गया और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसे मांगे।’
Source : Dainik Bhaskar