मुज़फ़्फ़रपुर शहर के छाता बाजार के समीप स्थित नॉर्थ बिहार  के सुप्रशिद्ध बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर अल्हे सुबह से भगवान शिव के भक्तों की हुजूम उमड़ पड़ा है बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने को लेकर। मंदिर के पुजारी महंत अभिषेक पाठक का कहना है कि इस मंदिर में भगवान शिव की मनोकामना लिंग हैं जो भी भक्त यहाँ कुछ सच्ची श्रद्धा से मांगते हैं उनकी मुराद पूरी होती है।

 

 

लेकिन आज एक खास मौका है भोलेनाथ से भक्त को कुछ मांगने का क्योंकि आज महाशिवरात्रि पर्व है, याने कि शिव पार्वती जी का विवाह। यहाँ जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करने के लिए हजारों हजार की संख्या में महिलाएं, पुरूष, युवती और युवक सुबह करीब 3 बजे से ही आ रहे हैं और यह शिलशिला दोपहर दो बजे तक आता रहेगा भक्तों की भीड़। क्योंकि अन्य दिन मंदिर का पट 12 बजे मन्द हो जाता है लेकिन आज शिवरात्रि पर्व पर दो बजे तक पट खुला रहेगा। इस मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस फोर्स तो भारी संख्या में तैनात तो रहते ही है लेकिन सावन महीने में कांवरियों का सेवा करने वाले कई सेवा दल भी इस मौके पर मंदिर परिसर में मौजूद हैं जो शिव भक्तों की भीड़ को नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हुए हैं। जिसमे महाकाल सेवा दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी, आकाश सिंह, मनीष राज, रौनक चौधरी, अजीत पटेल, कुणाल श्रीवास्तव, प्रकाश चौहान और सूरज राज समेत अन्य सैकड़ों।

आप को बताते चलें कि सावन माह में करीब 30 लाख से अधिक कांवरिया हाजीपुर के पहलेजाघाट घाट से जलबोझकर बाबा हरिहरनाथ में पूजा अर्चना करते हुए हुए करीब 100 किलोमीटर की पैदल यात्रा का मुज़फ़्फ़रपुर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुचते हैं इन कांवरियों का सेवा करने के लिए रास्ते में कई सेवा समिति सेवा करने के लिए तैनात रहते हैं। और हाजीपुर से लेकर मुज़फ़्फ़रपुर पूरी तरह से गेरुवा रंग में रंगा रहता है और भक्त भोलेनाथ के भक्ति में लीन होकर बोलबम के नारे लगाते हुए मुज़फ़्फ़रपुर पहुचते हैं। चारों तरफ बोलबम का नारा बुलंद रहता है।

gnsu-paramedical-courses-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD