बिहार यूनिवर्सिटी में अभी स्नातक पार्ट 3 का फॉर्म भरा जा रहा है। लेकिन, व्यवस्थाएं सही नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई ऐसी छात्राएं हैं जो शहर के बाहर से यहां फार्म भरने के लिए पहुंच रहीं लेकिन कुछ न कुछ बहाना करने उन्हें वहां से वापस कर दिया जा रहा है। शनिवार को भी तमाम परेशानी का सामना करते हुए ये छात्राएं यहां पहुंचीं लेकिन बैंक बंद होने के कारण उनका चालान नहीं बन सका। इस वजह से फिर वे फार्म भरने से वंचित रह गईं। इससे उनका गुस्सा फूट पड़ा कॉलेज गेट के सामने ही हंगाम खड़ा कर दिया। छात्राएं कर्मियों व प्रबन्धन पर मनमानी करने का भी आरोप लगा रही हैं ।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD