मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां ए’ड्स पी’ड़ित दम्पति ने मुज़फ़्फ़रपुर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष को एक पत्र लिखकर जिलाधिकारी के कार्यालय में ही अपने 5 साल की बेटी के साथ आ’त्मह’त्या कर लेने की बात कही है.

मिली जानकारी के अनुसार मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के गायघाट थाना क्षेत्र के जाया के निवासी अरुण चौधरी व उनकी अर्धांगिनी को HIV एड्स है. शुरुआती कुछ दिनों तक इलाज़ चला. लेकिन पैसे के अभाव में विगत कई वर्षों से इलाज़ नही हो पा रहा है.

वहीं अब इनके पास रहने को कोई जगह भी नहीं है. कई बार इंदिरा आवास लेने के प्रयास किया. लेकिन वहाँ से भी निराशा ही हाथ लगी.

अरुण चौधरी में बताया कि अस्पताल और अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काट काट कर थक चुके है. अब आलम ये है कि दंपत्ति अपने 7 साल के मासूम बेटी के साथ दर दर की ठोकरे खा रहे है.

 अरुण चौधरी ने बताया कि अब आखिरी दरवाज़ा जिलाधिकारी का खटखटाया है. आगामी 30 सितंबर तक जिलाधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उनके कार्यालय के सामने अपने बेटी के साथ आत्महत्या कर लेंगे.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD