मुज़फ्फरपुर कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर जिले के लिए मुसीबत का पहाड़ बनती जा रही है। स्थिति ऐसी बन रही है कि संक्रमितों को ऑक्सीजन की जरूरत पूरी करते करते व्यवस्था का ऑक्सीजन लेवल ही घटने लगा है।सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत एक सप्ताह में तीन गुना बढ़ गई है। जबकि बेला स्थित एस बी जी प्लांट से पूरी क्षमता लगाने के बाद भी आपूर्ति जरूरत के अनुसार नहीं हो पा रही है। वहीं इसका अनुचित लाभ भी कुछ लोग उठाने लगे हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है।
चंद्रलोक चौक स्थित शिवशक्ति गैस एजेंसी के संचालक चंद्र मोहन ने बताया कि दस दिनों से ऑक्सीजन गैस कि आपूर्ति बंद है।वही उन्होंने कहा कि कुछ गैस एजेंसी संचालक पिछले दरवाजे से ऑक्सीजन कि कालाबाजारी करने की भी बात कही है।जबकि बेला स्थित एस बी जी प्लांट पर तैनात मजिस्ट्रेट परिमल कुमार सिन्हा का कहना है कि गैस कि कोई कमी नहीं है।जो भी डिमांड आ रहा है उसे त्वरित गति से पूरा किया जा रहा है।एस बी जी प्लांट के मैनेजर मिथुन ने बताया कि 500 से 550 सिलेंडर प्रतिदिन रिफिलिंग किया जा रहा है।
रिपोर्ट:संजीव श्रीवास्तव(kashish News)