मुजफ्फरपुर में औराई के बागमती तटबंध दक्षिणी पर बेनीपुर गांव के पास पशुचारा लाने जा रही नाव तेज पूरवा हवा की चपेट में आने से शुक्रवार की सुबह डूब गई। नाव पर 10 लोग सवार थे, इसमें आठ पुरुष व महिला तैरकर निकल गई। वहीं एक लड़की व एक महिला समेत दो तेज धार में बह गईं। इसमें से महिला शान्ति देवी 60 वर्ष पति कृष्णनंदन पंडित की लाश स्थानीय गोताखोर ने निकाल लिया।

#AD

#AD

जबकि लड़की अमृता कुमारी 15 वर्ष पिता दुखरण सहनी का शव अभी तक नहीं मिल पाया है। शव की तलाश जारी है। घटनास्थल पर सीओ ज्ञानानंद, बीडीओ बिनोद कुमार प्रसाद, पूर्व विधायक रामसूरत राय, वर्तमान विधायक डॉ. सुरेंद्र कुमार यादव समेत सैकड़ो आसपास के लोग पहुंचे हुए हैं। बाकी बचे आठ लोग सुरक्षित व स्वस्थ्य हैं। सीओ ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम कटरा से आ रही है।

Input : Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD