माननीय केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आजकल मुजफ्फरपुर दौरे पर है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने आज अपने कर – कमलो से गोबरसही में उदय ग्रैंड होटल एवं रिजार्ट का उदघाटन किया। मौके पर मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद भी मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह के मौके पर बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय जी विधायक अरुण सिंह जी विधायक निरंजन राय जी पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव जी पूर्व सांसद सीताराम यादव जी पूर्व विधायक केदार गुप्ता जी भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार जी भी शामिल रहे।