पिछले चौबीस घंटे के दौरान पुलिस की दो अलग -अलग टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर व गायघाट में डकैती व लूट की घटनाओं को अंजाम देने की साजिश में लगे आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

बदमाशों के पास से चार तमंचा, एक मैगजीन, आठ कारतूस, नौ देसी बम, एक बोलेरो जीप, तीन बाइक व नौ सेलफोन जब्त किए गए हैं। सभी वाहनों का सत्यापन व सेलफोन का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है।

वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के लिंक मुजफ्फरपुर के अलावा दरभंगा, सीतामढ़ी और मधुबनी से भी हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बदमाशों के दो अलग-अलग गिरोह शहर व कटरा थानाक्षेत्र के शिवनगर चौक के पास बड़ी लूट व डकैती की घटना की साजिश में लगे हैं।
महाराष्ट्र में जाकर चार साल से छिपा था कारोबारी, जानिए AADHAR से कैसे पुलिस ने ढूढ़ निकाला Kanpur News
महाराष्ट्र में जाकर चार साल से छिपा था कारोबारी, जानिए AADHAR से कैसे पुलिस ने ढूढ़ निकाला Kanpur News

बिहार में नहीं थम रहीं हत्‍या की घटनाएं, सीवान में डबल मर्डर; बांका में कुल्‍हाड़ी से युवक को काट डाला
बिहार में नहीं थम रहीं हत्‍या की घटनाएं, सीवान में डबल मर्डर; बांका में कुल्‍हाड़ी से युवक को काट डाला

केवल 30 साल में इंटरनेट ने इस तरह आसान कर दी हमारी जिंदगी!
केवल 30 साल में इंटरनेट ने इस तरह आसान कर दी हमारी जिंदगी!

Bigg Boss 13: पोल खुलने के बाद अरहान का दावा,‘रोड पर थीं रश्मि देसाई, अकाउंट में था जीरो बैलेंस’
Bigg Boss 13: पोल खुलने के बाद अरहान का दावा,‘रोड पर थीं रश्मि देसाई, अकाउंट में था जीरो बैलेंस’

मुजफ्फरपुर में डकैती व लूट की साजिश नाकाम, दबोचे गए आठ बदमाश Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर में डकैती व लूट की साजिश नाकाम, दबोचे गए आठ बदमाश Muzaffarpur News
Publish Date:Thu, 12 Dec 2019 08:17 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के नगर व कटरा थानाक्षेत्र में हुई छापेमारी में पुलिस को मिली कामयाबी। गिरफ्तार बदमाशों के टारगेट पर था शहर और कटरा का इलाका। कई आपराधिक घटनाओं में रहे थे शामिल।…

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पिछले चौबीस घंटे के दौरान पुलिस की दो अलग -अलग टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर व गायघाट में डकैती व लूट की घटनाओं को अंजाम देने की साजिश में लगे आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से चार तमंचा, एक मैगजीन, आठ कारतूस, नौ देसी बम, एक बोलेरो जीप, तीन बाइक व नौ सेलफोन जब्त किए गए हैं। सभी वाहनों का सत्यापन व सेलफोन का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है।

वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के लिंक मुजफ्फरपुर के अलावा दरभंगा, सीतामढ़ी और मधुबनी से भी हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बदमाशों के दो अलग-अलग गिरोह शहर व कटरा थानाक्षेत्र के शिवनगर चौक के पास बड़ी लूट व डकैती की घटना की साजिश में लगे हैं।

सूचना पर शहर में सिटी एसपी पीके मंडल, नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश व अन्य के नेतृत्व में छापेमारी टीम निकली। चतुर्भुज स्थान के पास सफेद रंग की बोलेरो जीप (रजिस्ट्रेशन संख्या- बीआर 06 पीडी-6260 पर सवार चार लोग क्रमश: मुजफ्फरपुर के कटरा थानाक्षेत्र के डुमरी निवासी जितेंद्र कुमार राय, बरैठा निवासी नवीन कुमार सिंह उर्फ मिंटू (देसी कट्टïा के साथ), औराई के बैगना निवासी सुमन कांत झा व सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थानाक्षेत्र के माधोपुर सुल्तान निवासी मोबिन नदाफ (चालक) पकड़े गए। हालांकि, इस दौरान इनका एक शागिर्द भाग निकला। उसकी खोज की जा रही है।

इनके पास से तीन बाइक, एक देसी पिस्टल, पांच कारतूस, एक 315 बोर का देसी तमंचा और एक कारतूस, नौ बम व चार सेलफोन जब्त किया गया। एसएसपी ने साफ किया कि उत्तम के खिलाफ मुजफ्फरपुर में छह, शोभित के खिलाफ तीन और राजा के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त बेनीबाद में भी राजा नामक एक बदमाश पकड़ा गया है, जिसका सत्यापन चल रहा है।

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD