गर्मी के साथ एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानी एईएस का कहर शुरू हो गया है। मंगलवार को एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में इलाजरत पूर्वी चंपारण के पताही के एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि वैशाली के अमरजीत राम की पुत्री सोनाक्षी भर्ती हुई। इलाज होने के बाद मुशहरी मणिका के रोशन को डिस्चार्ज किया गया।
इधर, स्थिति मेंं सुधार होने पर रून्नीसैदपुर के एक मरीज के स्वजन उसको बिना डिस्चार्ज कराए घर ले गए। एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने कहा कि रून्नीसैदपुर की रिया कुमारी के स्वजन को दो दिन और ठहरने को कहा गया, लेकिन वे उसे लेकर चले गए। वैशाली की सोनाक्षी भर्ती की गई है।
जानकारी के अनुसार, चमकी बुखार से पीडि़त पूर्वी चंपारण के पताही के तीन वर्षीय के पीयूष राज की मौत इलाज के दौरान हो गई। इस साल अब तक एईएस से मरने वाले की संख्या दो हो गई है। एसकेएमसीएच प्रशासन के अनुसार, अब तक आठ बच्चों में चमकी बुखार की पुष्टि हुई है। तीन बच्चे स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
Input: Dainik Jagran