मुजफ्फरपुर : कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है। शहर के एक बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान के खुले होने पर उसे सील कर दिया गया। वहीं कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं होने पर दूसरे प्रतिष्ठान पर दस हजार रुपये जुर्माना किया गया। उक्त दोनों कार्रवाई नगर निगम की टीम ने की। वहीं रात आठ बजे के बाद एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के कई इलाके में दुकानदारों को चेतावनी दी गई।
आठ बजते सड़क पर उतरा प्रशासन, चेतावनी के साथ बंद कराई दुकानें : कोरोना प्रोटोकाल के आदेश का पालन नहीं होने की शिकायत पर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में प्रशासन और नगर थाना की पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में जांच अभियान चलाया। औचक जांच में अधिकतर दुकानें बंद मिलीं। कई दुकानदार दुकानें बंद कर रहे थे। अभियान के दौरान सभी दुकानदारों को प्रशासन की ओर से जारी आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया। अभियान के दौरान कई छोटे दुकानदारों को चेतावनी दी गई। उनकी दुकानें भी बंद कराई गईं। एसडीओ पूर्वी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने जो आदेश जारी किया है उसका पालन अनिवार्य रूप से किया जाना है।
ऐसा नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीओ पूर्वी के साथ नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश मोतीझील, कल्याणी, सरैयागंज टावर, तिलक मैदान रोड आदि इलाकों में घूमकर जायजा लेते रहे। इन क्षेत्रों में भी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि निर्धारित अवधि का पालन करें। समय सीमा के अंदर दुकान नहीं बंद की तो कार्रवाई तय है।
नियम तोड़ने वालों पर किया जा रहा जुर्माना
जिले में मास्क पहनने के लेकर अभियान जारी है। शनिवार को मास्क नहीं पहनने वाले 176 लोगों पर जुर्माना किया गया। उनसे 8550 रुपये वसूले गए। वहीं एमवीआइ रंजीत कुमार के नेतृत्व में एनएच पर अभियान चलाकर 1.12 लाख रुपये जुर्माना किया गया।
Source : Dainik Jagran