कोविड मरीजों के इलाज में मिल रही शिकायत पर डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान के नेतृत्व में शहर के नोबेल हॉस्पिटल में रेड किया गया. जहां मरीजों के इलाज को लेकर कंप्लेन किया गया था. छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि हॉस्पिटल में कोविड मरीजों का दोहन किया जा रहा है. इलाज के नाम पर अधिक राशि वसूल की जा रही है.
उस हॉस्पिटल के प्रबंधकों के द्वारा महिला कोविड पॉजिटिव मरीज से 3 दिन के आईसीयू ट्रीटमेंट के लिए ₹200000 चार्ज किया गया. पीड़ित महिला सरस्वती देवी जिसकी वहाँ मौत हुई जो कि साहिबगंज ब्लॉक के रजवाड़ा-हरिपुर पंचायत से सम्बंधित है. संबंधित प्रखंड के सरपंच ईश्वर चंद्र दिवाकर द्वारा इस संबंध में बयान दिया गया है.
जांच के क्रम में पाया गया है कि अन्य कोविड मरीज अरविंद शरण वहां एडमिटेड था उसे आईसीयू एडमिशन और दवा के नाम पर भारी राशि चार्ज किया गया. नोबेल अस्पताल के प्रबंधक द्वारा इस कृत्य के विरुद्ध सख्त विधि सम्मत कार्रवाई की अनुशंसा डीआरडीए निदेशक के द्वारा की जा रही है.
Input: Live Cities