बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के ब्रह्मपुरा थाना इलाके के जुरन छपरा स्थित महामाया मंदिर के प्रांगण में कोरोना वायरस से राहत के लिए विश्वशांति यज्ञ किया गया। हवन करा रहे आचार्य डॉ. रंजीत नारायण तिवारी ने कहा की जहां कोई भी दवा काम नही आती है वहा मात्र सहारा भगवान का होता है। यह हवन यज्ञ कोरोना वायरस से मुज़फ़्फ़रपुर और बिहार ही नही पूरे विश्व मे शांति और राहत मिलेगी।
बता दें कि विश्व के करीब ११४ देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जुझ रहा है और भारत में भी कुछ मामले सामने आए हैं। वैसे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्वास्थ विभाग और प्रशासन पुरी ताकत से इस चुनौती से निपटने को तैयार हैं।
बिहार सहित कई राज्यों के विभिन्न जिलों में एहतियातन धारा १४४ लगाई गई है। बिहार के सभी शिक्षण संस्थान (महाविद्यालय सहित) आगामी 31 मार्च तक बंद करने हेतु ऐलान जारी किया गया है। मुजफ्फरपुर जिले सहित सुबे में सभी सिनेमाघर भी बंद कर दिया गया है।