साहूपोखर स्थित महादेव मंदिर मे कोरोना से मुक्ति के लिये साहूपोखर पूजा समिति की ओर से रुद्राभिषेक किया गया। आचार्य चंदन उपाध्याय ने पूरे विधि-विधान से भोलेनाथ की दुध, दही, घी, मध से अभिषेक कराने के उपरांत फूल-माला से श्रृंगार कराया और अंत मे आरती कर भोलेनाथ से संसार से कोरोना खात्मे को लेकर प्रार्थना की गई।
पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने बताया कि जहां सारा विज्ञान फेल है वहां केवल एक मात्र देवआदि देव शिव का सहारा है जबसे केदारनाथ के कपाट खुले कोरोना की गति थमी है बद्रीनाथ के कपाट भी खुल गये है अब निश्चित रूप से इसका खात्मा हो जायेगा। कुमार ने कहा की आजतक मुजफ्फरपुर एक भी केस नही है जो भी है वह बाहर से आये है ये सब बाबा गरीबनाथ की कृपा है। इस दौरान राकेश तिवारी,अमरेश कुमार विपुल, आचार्य संजय झा, प्रमोद कुमार ओझा, संतोष भट्ट, दीपक कुमार मौजूद रहें।