कोरोना की दूसरी लहर में एक दिन में गुरुवार को सबसे अधिक 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 596 नए संक्रमित मिले हैं। एसकेएमसीएच में नौ, वैशाली कोविड केयर में तीन और ग्लोकल, प्रसाद, अशोका व आइटी मेमोरियल अस्पताल में एक-एक की मौत हुई है। वहीं बैरिया के जयप्रकाश व उससे सटे मोहल्ले में दो लोगों की, रामबाग शास्त्रीनगर में एक बैंककर्मी और मनियारी में 91 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई।
जिला प्रशासन की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 5205 संदिग्धों के नमूनों की जांच कराई गई थी। वहीं 353 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही जिले में 6115 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने कहा कि सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज पर हर स्तर पर निगरानी चल रही है। कहीं से किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर सख्त एक्शन होगा। आम लोगों से अपील है कि वह कोरोना के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Input: Live Hindustan