MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। क्वारेंटीन सेंटर में हंगामा हुआ है। खाना और व्यवस्था से नाराज मजदूरों ने हंगामा किया है। इस दौरान मजदूरों ने एसएच-74 को जाम कर दिया। इस दौरान मजदूरों ने वहां मौजूद सीओ-बीडीओ को जमकर खरी-खोटी सुनायी।
क्वारेंटीन सेंटर में कुव्यवस्था के नाम पर हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।जहां कल गायघाट प्रखंड में कोरंटीन सेंटर में श्रमिकों ने हंगामा किया वहीं आज जिले के पारू प्रखंड के मोती छपड़ा मिडिल स्कूल क्वारेंटीन सेंटर पर हंगामा हुआ।
क्वारेंटीन सेंटर में मजदूरों ने अच्छा खाना नहीं मिलने का आरोप लगाया है। साथ ही मजदूरों ने क्वारेंटीन सेंटर के अंदर कुव्यवस्था का भी आरोप लगाया। आक्रोशित मजदूरों ने सीओ के खिलाफ SH 74 को जाम कर दिया।मजदूरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व मौके पर पहुंचे सीओ-बीडीओ को खरी खोटी सुनाई।श्रमिकों का कहना है कोरोना से नहीं सरकार की कुव्यवस्था से हम मर जायेंगे।
Input : First Bihar