कलमबाग चौक के समीप पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा के भतीजे विश्वजीत आनंद से बदमाशों ने खुजली का पाउडर छिड़क 3 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। उन्होंने काजीमोहम्मदपुर थाने में बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ एफआईआर कराई है। वह सकरा थाने के पैगंबरपुर टोले हुस्सैपुर के निवासी हैं और ग्रामीण विकास कार्य विभाग में संवेदक हैं।
#AD
#AD
वे अनिकेत कुमार के साथ बाइक से कलमबाग चौक स्थित बैंक पहुंचे। रुपए की निकासी कर बैग में रख लिए। फिर कलमबाग चौक स्थित जूस की दुकान पर पहुंचे। फाेन कर अनिकेत को बुलाया। इस बीच उनकी गर्दन पर खुजली होने लगी। वह समीप की एक कपड़े की दुकान पर गए, जहां बाइक रुपए से भरा बैग रखकर शर्ट उतारने लगे। इसके बाद कपड़े की दुकान के ऊपर सीढ़ी से जाकर कर्मी काे दिखाया।
मुजफ्फरपुर नाउ टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
इस बीच चेहरे पर गमछा रखे एक व्यक्ति बाइक के समीप पहुंचा और रुपए से भरा बैग ले लिया, जबकि दूसरा बैग लेकर बाइक से मोतीझील की ओर भाग निकला। विश्वजीत ने शोर मचाते हुए पीछा किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। इसके बाद वह थाने पहुंचे और पुलिस काे जानकारी दी। पूर्व मंत्री ने भी एसएसपी को जानकारी दी। थानेदार मो. शुजाउद्दीन ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इस आधार पर बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है।
Source : Dainik Bhaskar