मुजफ्फरपुर में नागपंचमी के दौरान एक आर्केस्ट्रा में अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। घटना में एक युवक घायल हो गया। दरअसल, जिले के कांटी थाना क्षेत्र स्तिथ विशनपुर महानन्द गांव में शुक्रवार रात एक आर्केस्ट्रा में ताबड़तोड़ एक युवक ने फायरिंग कर दी है। फायरिंग में गोली एक स्थानीय युवक इंदल कुमार के हाथ से छूकर निकल गई है। गोलीबाड़ी करने वाला युवक मोतीपुर इलाके का रहने वाला है। घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर कांटी थानेदार कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की छानबीन कर घायल युवक को कांटी PHC में इलाज करवाया। इलाज के बाद उसे थाने पर लाकर घटना ल सम्बंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। इधर, थानेदार का कहना है कि मामले की छानबीन कर आरोपित युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विशनपुर गांव में नागपंचमी के दौरान आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान नाच शुरु करने को लेकर हुए विवाद में मोतीपुर के एक युवक ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसी दौरान गोली इंदल को लग गई। घटना के दौरान भगदड़ मच गई। परिजनों ने घायल को इंदल को अस्पताल में भर्ती करवाया।
Source : Dainik Bhaskar