कोविड-19 से संबंधित जिले के सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच एवं सभी पीएचसी में जांच की जा रही है. जांच कराने के क्रम में कुछ ऐसे व्यक्ति भी सामने आए हैं जिन्होंने अपना सेंपलिंग देते समय गलत एड्रेस दर्ज कराया था. जिसके कारण बाद में जब उनको ट्रेसिंग की गई तो वे बताए गए पते पर नहीं मिले. इससे मेडिकल टीम को कठिनाइयों से दो-चार होना पड़ता है.
ऐसे 12 व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें से छह व्यक्ति मोतीपुर, दो मुरौल, एक कांटी, दो सकरा और एक साहिबगंज से संबंधित है.सैंपलिंग देते समय गलत नाम पता बताने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी करवाई की जाएगी. ऐसे व्यक्ति जो अपना सेंपलिंग दे रहे हैं वे अपना सही नाम -पता दर्ज कराएं।