जिले के औराई थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के बलभद्रपुर गांव में गुरुवार को ट्रैक्टर से गेहूं दौनी के क्रम में सिर सहित थ्रेसर में घुसने से चालीस वर्षीय सुरेश राम की मौत हो गई। घटना के बाद वहां पर लोगों की भीड़ लग गई।

इसके कारण अफरा तफरी मची रही। मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया।बताया जाता है कि ट्रैक्टर व थ्रेसर एक बड़े जनप्रतिनिधि का है। उसी में दौनी का काम किया जा रहा था। इसी क्रम में घटना हुई।स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है। हालांकि पुलिस अभी मौके पर नही पहुंची है।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD